Parmeshwara
Pritam
Heard in the following movies & tv shows
Love Aaj Kal
2020
9
Lyrics
अरे, यो, देखो, ये है तेरी love story सुनले तू विस्तार में एक दिन वो तेरे ते दिखी और तू भी उसे दिखा झट-पट पड़ गए प्यार में पहली बार में घायल नज़र-नज़र के वार में Love आया air में, दिल ये चौथे gear में कभी तुम ना बिछड़ोगे, ये क़सम-वसम लोगे फिर tension लाएगी पास में वाह-वाह, दो बदन single जाँ वो जहाँ, तू वहाँ पीछे तू साये सा चारे सी ऊपर वो, नीचे तू गाय सा घर मगर लड़ेगा तू, भिड़ेगा तू Commit जो है करेगा तू यहीं फ़सेगा तू, अब, अब, अब फ़सेगा तू रसमें बनाते हम, खुदको फ़साते हम परमेशरा, ओ, परमेशरा Social दरिंदे हैं, कहने को है बंदे हैं परमेशरा, ओ, परमेशरा, परमेशरा गिल्टों में, शर्मों में, उलझे हैं धर्मों में परमेशरा, ओ, परमेशरा तू तो पुरषोत्तम है, दुनिया ही कंडम है परमेशरा, ओ, परमेशरा, परमेशरा झुठे-झुठे सारे show-off होके मारे Hypocritic बातें, पिछवाड़े पे लातें मारूँ मैं तुम्हारे जूते झुठे सारे होता जो मैं खोता, जहाँ चाहे सोता बैलों को ना बोले कोई पाजी-लुच्चा नंगा-पुंगा भी वो चंगा तेरे-मेरे पे ही लगे रहे ताले तूने मैंने है डाले, है कपड़े, हैं साले जग ले पगले, उठ ले, भग ले मर के, लड़ के, चोटी चढ़ के जिसके चाहे पीछे लग ले अगली ठग ले फिर रोके, फिर row में क्यूँ फ़सा? साले romantic confusion में क्यूँ फ़सा? Inorganic equation में क्यूँ फ़सा? टेढ़ी-मेढ़ी रसमों से बाँधे ये क़समों से, बाँध ये तो कोई तो टूटेगा, भेड़ों से छूटेगा बंब सा फूटेगा socially फ़साईये नहीं मैं जो वहीं मुझे बनाईये ये मुझसे धोखा है My Lord, ये मुझसे धोखा है रसमें बनाते हम, खुदको फ़साते हम परमेशरा, ओ, परमेशरा Social दरिंदे हैं, कहने को है बंदे हैं परमेशरा, ओ, परमेशरा, परमेशरा गिल्टों में, शर्मों में, उलझे हैं धर्मों में परमेशरा, ओ, परमेशरा तू तो पुरषोत्तम है, दुनिया ही कंडम है परमेशरा, ओ, परमेशरा, परमेशरा
More songs from Pritam
Hadippa (From "Dil Bole Hadippa")
2 credits
Rahogi Meri
1 credits
Yeh Dooriyan
1 credits
Shayad - Reprise
1 credits
Haan Tum Ho
1 credits
Mehrama - Extended
1 credits
Haan Main Galat
1 credits
Mehrama
1 credits
Aur Tanha
1 credits
Dhak Dhak
1 credits
Shayad
1 credits
Song Info
Release Year
-
Genres
-
Moods
-
Vocals
-