Pritam
Shayad
44
Lyrics
शायद कभी ना कह सकूँ मैं तुमको कहे बिना समझ लो तुम शायद शायद मेरे ख़याल में तुम एक दिन मिलो मुझे कहीं पे गुम शायद जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा, तुमसे कम नहीं जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा, तुमसे कम नहीं आँखों को ख़्वाब देना ख़ुद ही सवाल करके ख़ुद ही जवाब देना तेरी तरफ़ से बिन काम काम करना जाना कहीं हो चाहे, हर बार ही गुज़रना तेरी तरफ़ से ये कोशिशें तो होंगी कम नहीं ये कोशिशें तो होंगी कम नहीं ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा, तुमसे कम नहीं जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा, तुमसे कम नहीं जो तुम ना हो जो तुम ना हो जो तुम ना हो
More songs from Pritam
SongInfo
Release Year
-
Genres
-
Moods
-
Vocals
-