Teri Baaton (Your Words)
Raghav
Heard in the following movies & tv shows
The White Tiger
2021
268
Lyrics
ओ, तेरी आँखों में, इक़रार की बातों में भीगी-भीगी रातों में मुझको है खो जाना नज़रों में बसा के, पलकों में सजा के महकी-महकी साँसों से दिल में है बसाना तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया पायल की रुमझूम में, गीतों की गुनगुन में मीठे-मीठे नग़मों से तुझको है लुभाना सीधी-साधी बातों से, भोली-भाली अदाओं से कच्चे-कच्चे धागे से तुम्हें खींच लाना तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया पानी की लहरों से, पवन के झोंके से प्यासी-प्यासी बूँदों से है तेरी माँग सजाना कुछ तुमने कहा, कुछ मैंने कहा कुछ तुमने कहा, कुछ मैंने कहा दो दिल मिल ही गए, एक जादू चला एक जादू चला तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया
Song Info
Release Year
-
Genres
Hip-Hop
Moods
-
Vocals
-